पूर्व CM कुमारस्वामी डीके शिवकुमार से मिलने तिहाड़ पहुंचे
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार से मिलने के लिए दिल्ली की तिहाड़ जेल पहुंचे. शिवकुमार अभी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभी न्यायिक हिरासत में हैं.
गुजरात में पाकिस्तानी नाव सीज
बीएसएफ ने गुजरात के हरामी नाले में दो पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा और एक लकड़ी की नाव सीज की है. पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है. बीएसएफ ने बताया कि अब तक कुछ भी गंभीर सामने नहीं आया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
एनसीपी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के कार्यकर्ताओं में झड़प
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एनसीपी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के कार्यकर्ताओं में झड़प
ममता बनर्जी ने कहा , पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होगा NRC
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि एनआरसी पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होगा. बनर्जी ने कहा, 'कोई भी नागरिकों को उनके अपने राज्यों से नहीं निकाल सकता. बंगाल को एनआरसी की जरूरत नहीं है और वो यहां नहीं लागू होगा. मैं सभी धर्मों में विश्वास रखती हूं और किसी भी नागरित को अपना शहर नहीं छोड़ना होगा, फिर चाहे वो बंगाली हो या किसी और धर्म का.'
AIMPLB ने ट्रिपल तलाक कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में रिट पेटिशन दायर करके ट्रिपल तलाक कानून को चुनौती दी है. तलाक-ए-बिद्दत की प्रथा को अपराध बनाने के कदम को चुनौती दी गई है.