5 गैर कश्मीरी मजदूरों की आतंकियों ने की हत्या
सीआरपीएफ ने बताया कि 5 मजदूरों को आतंकियों ने मार गिराया. सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से हैं. 18 सुरक्षाकर्मियों की एक टुकड़ी मौके पर पहुंच गई है और इलाके में तलाश कर रही है.
शाकिब अल हसन पर ICC ने लगाया 2 साल का बैन
बांग्लादेश के टेस्ट और टी20 कप्तान शाकिब अल हसन पर 2 साल का बैन लग गया है. शाकिब को आईसीसी की एंटी करप्शन कोड के तीन मामलों के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जिसके बाद 2 साल तक क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि शाकिब ने अपनी गलतियों को माना है, इसलिए एक साल का प्रतिबंध निलंबित कर दिया गया है.
दुनिया के नंबर 1 ऑल राउंडर ने बैन के बाद कहा कि ‘‘जिस खेल से मैं प्यार करता हूं उसमें प्रतिबंध लगने की वजह से दुखी हूं. लेकिन मैं इस फैसले को स्वीकार करता हूं क्योंकि मैंने ICC को इस बारे में खबर नहीं की थी.’’
भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में होगा डे-नाइट टेस्ट मैच
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ कोलकाता में डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए अपनी सहमति जता दी है. भारत और बांग्लादेश के बीच 22 नवंबर से ईडन गार्डन्स में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट मैच होगा. भारत और बांग्लादेश ने अभी तक एक भी डे-नाइट टेस्ट नहीं खेला है.
मोदी सरकार को घेरने की है पूरी तैयारी
आर्थिक मोर्चे पर सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस पार्टी 1 से 8 नवंबर के बीच 35 प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है. इसके बाद 5 से 15 नवंबर तक पार्टी विरोध प्रदर्शन भी करेगी.