महाराष्ट्र के ठाणे में कंपनी में लगी आग
महाराष्ट्र के ठाणे पश्चिम में एक कंपीनी के ऑफिस में आग लग गई है. फायरफाइटर्स मौके पर आग बुझाने की कोशिश में लगे हैं.
UNLOCK 5:गाइडलाइंस जारी,शर्तों के साथ सिनेमा हॉल 15 Oct से खुलेंगे
केंद्र सरकार की तरफ से अनलॉक-5 की गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं. जिनके तहत राज्यों को अब ये स्कूलों को दोबारा खोलने की छूट दे दी गई है. बताया गया है कि 15 अक्टूबर के बाद से राज्य अपने स्तर पर स्कूलों को ग्रेड मैनर में खोलने पर विचार कर सकते हैं. साथ ही कंटेंटमेंट जोन में 31 अक्टूबर तक सख्त लॉकडाउन का पालन किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
महाराष्ट्र में लॉकडाउन 31 अक्टूबर तक बढ़ा
महाराष्ट्र राज्य में सरकार ने लॉकडाउन 31 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है.
सीएम योगी ने हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से बात की
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से बात की.
किरेन रिजिजू ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का नया लोगो लॉन्च किया
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का नया लोगो लॉन्च किया. रिजिजू ने बताया- "पुराना लोगो सुंदर नहीं था ऐसा नहीं है बस वो थोड़ा अव्यवस्थित था. मुझे लगा कि नया लोगो छोटा और फोकस्ड होना चाहिए जिसमें SAI नाम साफ-साफ दिखे."