ADVERTISEMENTREMOVE AD

आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 29, 60 घायल

आतंकियों ने पेशावर के पास एक यूनिवर्सिटी में दाखिल होकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट
  • यूनिवर्सिटी पर हुए आतंकी हमले में अब तक 29 की मौत हो चुकी है और 60 लोग घायल हुए हैं. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
  • सुरक्षा बलों ने अब तक 4 आतंकियों को मार गिराया है.
  • हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीटीपी ने ली है.
  • पाकिस्तानी सेना द्वारा ऑपरेशन अभी भी जारी है.
  • पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है, “जिन्होंने भी मासूम बच्चों को मारा है उनका कोई धर्म नहीं है.
6:11 PM , 20 Jan

पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज के मुताबिक, बाचा खान यूनिवर्सिटी पर हुए हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो चुकी है. मरने वालों में 19 छात्र और 10 यूनिवर्सिटी स्टाफ के लोग शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
6:09 PM , 20 Jan

हालातों का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा गठित किया गया शीर्ष अधिकारियों का एक दल बाचा खान यूनिवर्सिटी पहुंच चुका है.

2:45 PM , 20 Jan

पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल रहील शरीफ स्थिति का जायजा लेने मौके पर पहुंच चुके हैं.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ फिलहाल वर्ल्ड इकॉनमिक फोरम की 46वीं वार्षिक बैठक में शामिल होने के लिए स्विट्जरलैंड में हैं.

स्कॉटलैंड दौरे पर गए हुए खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री परवेज खट्टक भी अपने दौरे को बीच में ही रोककर वापस लौट रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने बाचा खान यूनिवर्सिटी पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है. उन्‍होंने ट्वीट करके मृतकों के परिजनों के लिए शोक जताया और जख्‍मी लोगों के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की प्रार्थना की.

1:18 PM , 20 Jan

न्‍यूज एजेंसी AFP की खबर के मुताबिक, पाकिस्‍तान की यूनिवर्सिटी पर आतंकी हमले मेें मरने वालों की तादाद 21 तक पहुंच गई है. साथ ही आतंकिेयों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन खत्‍म होने की भी बात कही गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 20 Jan 2016, 12:15 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×