ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ : ईडी ने स्मारक निर्माण मामले में 7 जगहों पर छापे मारे

लखनऊ : ईडी ने स्मारक निर्माण मामले में 7 जगहों पर छापे मारे

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 लखनऊ, 31 जनवरी (आईएएनएस)| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उत्तर प्रदेश में मायावती की पूर्ववर्ती बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार द्वारा स्मारकों और पार्कों के निर्माण में कथित वित्तीय अनियमितताओं के सिलसिले में गुरुवार को सात स्थानों पर छापेमारी की।

  ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एजेंसी ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम और निजी फर्मों के इंजीनियरों के आवासों पर छापे मारे।

एजेंसी ने उत्तर प्रदेश राज्य सतर्कता विभाग द्वारा दर्ज मामले के आधार पर धन शोधन का मामला दर्ज किया है।

बसपा सरकार ने 2007-11 कार्यकाल के दौरान लखनऊ में अंबेडकर स्मारक, कांशीराम स्मारक, बौद्ध विहार शांति उपवन, कांशी राम इको-गार्डन, कांशीराम संस्कृति स्थल, रमाबाई अंबेडकर स्थल और प्रतीक स्थल समता मूलक चौराहे का निर्माण किया था।

नोएडा की 33 एकड़ जमीन पर दलित प्रेरणा स्थल और ग्रीन गार्डन भी बनाया गया था।

सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, इन स्मारकों की कुल लागत 5,919 करोड़ रुपये थी।

उत्तर प्रदेश सतर्कता विभाग ने 2014 में कई इंजीनियरों और अधिकारियों के खिलाफ कथित वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में मामला दर्ज किया था।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×