ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल:PM ने एयर स्ट्राइक का श्रेय लिया,क्या राइफल उठा सकते हैं?

प्रधानमंत्री ने एयर स्ट्राइक का श्रेय लिया, क्या राइफल उठा भी सकते हैं ?:राहुल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बालाकोट हवाई हमले का श्रेय लेने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को चुनौती भरे अंदाज में कहा कि मोदी केवल पांच मिनट तक राइफल उठाकर या जम्मू कश्मीर में अकेले बस में यात्रा करके दिखाएं।

गांधी ने यहां एक रैली में कहा कि ‘चौकीदार’ मोदी ने केवल एक काम किया, उन्होंने केवल यह सुनिश्चित किया कि ‘उनके बॉस’ उद्योगपति अनिल अंबानी को राफेल लड़ाकू विमान का सौदा मिल जाए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों को जोड़ने में भरोसा रखती है जबकि भाजपा लोगों को बांटती है।

गांधी ने कहा कि वायु सेना के जवानों ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर वास्तविक शौर्य दिखाया था। लेकिन प्रधानमंत्री कहते हैं कि उन्होंने यह किया। क्या आपने यह किया? क्या आप राइफल उठाकर दिखा सकते हैं? सीआरपीएफ के जवानों की तरह केवल पांच मिनट राइफल उठाकर दिखा दें।

उन्होंने कहा, ‘‘या जम्मू कश्मीर में अकेले बस में सवार होकर दिखाएं। आपने एयर स्ट्राइक की थी? आपने इसमें क्या किया था? वायु सेना ने कार्रवाई की थी।’’

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×