ADVERTISEMENT

UP के आदिल खान की दुबई में लगी लॉटरी, 25 साल तक हर महीने मिलेंगे 5.5 लाख रुपये

संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले भारतीय प्रवासी मोहम्मद आदिल खान ने पहला FAST5 ग्रैंड पुरस्कार जीता है

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENT

FAST5 Grand Prize: 38 वर्षीय एक भारतीय आर्टिटेक को संयुक्त अरब अमीरात के मेगा पुरस्कार ड्रा का पहला विजेता घोषित किए जाने के बाद अगले 25 वर्षों तक प्रति माह 5.5 लाख रुपये मिलेंगे. द खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के मोहम्मद आदिल खान, जो पांच साल से दुबई में एक रियल एस्टेट कंपनी में काम कर रहे हैं, ने पहली बार एमिरेट्स ड्रॉ के एफएएसटी 5 गेम में भाग लिया और विजेता बने.

ADVERTISEMENT

खान ने कहा कि वह एक बधाई ईमेल पाकर हैरान रह गए, जिसमें उन्हें उनके विजेता हाेनेे की जानकारी दी गई. खान ने द खलीज टाइम्स को बताया..

जब मुझे मेल मिला, तो शुरुआती झटका उत्साह में बदल गया. जब मुझे आयोजकों से फोन आया तो मैं बहुत अभिभूत हो गया. मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा था और मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं रिटायर हो सकता हूं और मेरा भविष्य सुरक्षित है. मुझे लगता है कि मैं जल्दी सेवानिवृत्त हो गया हूं.

एमिरेट्स ड्रा ने लगभग 8 सप्ताह पहले अपना गेम लॉन्च किया था

अपने भाई के कोविड के कारण निधन के बाद खान परिवार में कमाने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं और उनका कहना है कि वह अपने पूरे परिवार को यूएई लाना चाहते हैं और अपने भतीजों का यहां के स्कूलों में दाखिला कराना चाहते हैं.

खान ने द खलीज टाइम्स को बताया, “यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है. मेरे परिवार में हर एक की प्रार्थनाओं के कारण संभव हुआ, सर्वशक्तिमान ईश्वर ने हम पर अपना आशीर्वाद बनाए रखा है.'' उन्होंने कहा कि यह रकम दोस्तों और विस्तारित परिवार, कल्याण व दान के लिए भी जाएगी.

जब खान से उनके विजयी नंबरों को चुनने की रणनीति के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “ जो मन में आया, चुन लिया. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसे जीतने के लिए व्यक्ति को इसमें शामिल होना होगा.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

×
×