श्रीनगर, 22 फरवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ शुक्रवार रात हुई मुठभेड़ में लश्करे तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।
जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान कुलगाम के कैमोह निवासी नवीद अहमद भट उर्फ फुरकान और वानपोरा कैमोह निवासी अकीब यासीन भट के तौर पर हुई है।
सिंह ने मुठभेड़ को घाटी में सुरक्षा बलों के आतंकवाद निरोधक अभियान की एक और सफलता करार दिया। यह मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के बिजबेहारा क्षेत्र के संगम में हुई।
डीजीपी ने बताया नवीद अहमद भट 2018 में लश्करे तैयबा में शामिल हुआ था और कई आतंकवादी घटनाओं में शामिल था।
सिंह ने कहा, ‘‘उसके खिलाफ सात प्राथमिकी दर्ज हैं। वह पुलिस और सुरक्षा बलों के शिविरों पर हमले करने, नागरिकों पर गोलीबारी, लोगों और दुकानदारों को धमकाने और अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त किये जाने के बाद पोस्टर चिपकाने में शामिल था।’’
उन्होंने कहा कि अकीब यासीन भट जून 2019 से सक्रिय था और कई आतंकवादी घटनाओं में शामिल था।
मुठभेड़ रात में हुई और मुठभेड़ स्थल से कुछ हथियार और गोली बारूद बरामद हुए है।
डीजीपी ने कहा कि एक अलग घटना में पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक स्यंभू कमांडर को उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले से गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘एक विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर जुनैद फारुक पंडित को गिरफ्तार कर लिया जो कि पाट्टन क्षेत्र का निवासी है। उसके कब्जे से एक पिस्तौल और 30 गोलियां बरामद की गई हैं।’’
सिंह ने कहा कि पंडित को चुनिंदा हत्याएं करने का काम सौंपा गया था। उसे ऐसी घटना को अंजाम देने का जिम्मा दिदया गया जैसी पांच फरवरी को यहां शहर के बाहरी क्षेत्र में नरबाल में हुई थी जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के एक दल पर गोलियां चलायी थीं। घटना में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था जबकि दो आतंकवादी मारे गए थे। भाषा अमित माधवमाधव2202 1743 श्रीनगरनननन.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)