ADVERTISEMENTREMOVE AD

शहीद के पिता ने कहा- पीएम मोदी पर भरोसा है, वह बदला लेंगे

पाकिस्तान के भारतीय सैनिकों को मारने के बाद भारत ने भी बॉर्डर पर फायरिंग में पाक सेना के 3 जवानों को मार गिराया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

माछिल सेक्टर एनकाउंटर में शहीद भारतीय सेना के जवान शशांक कुमार के पिता ने पीएम नरेंद्र मोदी से उम्मीद लगाते हुए गुहार लगाई है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी उनके बेटे की शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे और सर्जिकल स्ट्राइक की ही तरह इसका बदला जरुर लेंगे. उन्हें उम्मीद है कि मोदी तक उनकी बात जरुर पहुंचेगी.

मंगलवार को पेट्रोलिंग करने जा रहे भारतीय जवानों पर पाक सेना ने छिपकर फायरिंग की थी. फायरिंग में यूपी के गाजीपुर के रहने वाले जवान शशांक कुमार शहीद हो गए थे.

इस फायरिंग में दो और सैनिक मारे गए थे. पाक सेना ने एक जवान के शव को क्षत विक्षत भी किया था.

सुनिए शशांक के पिता की पीएम मोदी से की गई गुहार:-

पाक ने कबूला- 3 सैनिक मारे गए

माछिल सेक्टर में पाक सेना द्वारा भारतीय जवान के साथ बर्बरता के साथ हत्या करने के बाद बॉर्डर पर फायरिंग के दौरान भारतीय सैनिकों ने 3 पाक जवानों को मार गिराया गया.

बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने यह कबूल कर लिया है कि नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों की गोलीबारी में उसके तीन सैनिक मारे गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×