ADVERTISEMENTREMOVE AD

माल्या ने नरेश गोयल से हमदर्दी जताई

माल्या ने नरेश गोयल से हमदर्दी जताई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 नई दिल्ली, 17 अप्रैल (आईएएनएस)| संकटग्रस्त शराब कारोबारी विजय माल्या ने एक बार फिर सरकार पर 'सरकारी और निजी एयरलाइंस के बीच भेदभाव करने को लेकर' हमला बोला तथा वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज और उससे संस्थापक नरेश गोयल के प्रति एकजुटता प्रदर्शित किया है।

 माल्या ने ट्वीट की श्रंखला में कहा कि उन्हें दुख है कि देश में कई एयरलाइंस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

माल्या में ट्वीट में कहा, "हालांकि एक समय जेट, किंगफिशर की प्रमुख प्रतिद्वंदी थी। लेकिन, मुझे दुख हो रहा है कि एक प्रमुख निजी एयरलाइंस बंद होने के कगार पर है, जबकि सरकार ने एयर इंडिया को बचाने के लिए सरकारी खजाने से 35,000 करोड़ रुपये दिए थे। केवल सरकारी होने के कारण भेदभाव नहीं होना चाहिए।"

नकदी की कमी और भारी कर्ज के कारण माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस अक्टूबर 2012 में बंद हो गई थी।

माल्या पर फिलहाल सरकारी बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये बकाया है। एक समय में 'किंग ऑफ गुड टाइम्स' रहे माल्या एक भगोड़ा आर्थिक अपराधी हैं, जो लंदन में रह रहे हैं तथा प्रत्यपर्ण का सामना कर रहे हैं।

विवादास्पद अरबपति ने नरेश गोयल से पूर्ण हमदर्दी जताई है, जिन्हें लेनदार सरकारी बैंकों ने एयरलाइन के निदेशक मंडल से बाहर कर दिया है।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×