ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: लाड़ली बहना योजना में फर्जीवाड़ा, मुरैना की 42 महिलाओं का पैसा किसने हड़पा?

42 महिलाओं ने कलेक्टर को अपनी शिकायत में कहा कि, लाड़ली बहना योजना का पैसा किसी और खाते में गया और निकाल लिया गया

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojna) में फर्जीवाड़ा सामने आया है. मुरैना की कुछ महिलाओं ने सरकार की तरफ जारी की गई राशि में स्थानीय कियोस्क संचालक पर कथित सेंध मारी का आरोप लगाया है. बता दें कि इस योजना के तहत महिलाओं को एक हजार रुपये की राशि दी जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कहां गया 42 महिलाओं का पैसा?

महिलाओं को घर चलाने में परेशानी ना हो और महिला सशक्तिकरण के लिए लाई गई लाड़ली बहना योजना की 42 महिला लाभार्थियों ने बताया कि योजना की किश्त तो जारी हो चुकी है लेकिन उनके खाते में नहीं आई. महिलाओं का आरोप है कि कियोस्क संचालक ने ही सीएम की योजना पर पलीता लगाते हुए 42 महिलाओं की राशि हड़प ली है.

महिलाओं का कहना है कि उनके पास न तो एटीएम कार्ड है और न ही पासबुक है, इसलिए जैसे ही लाड़ली बहना योजना के पैसे की किश्त जारी हुई तो महिलाओं ने बैंक में जाकर आधार कार्ड के जरिए पूछा तो पता चला कि उनके खाते में पैसा आया ही नहीं, बाद में पता चला कि ये पैसा उनके ही किसी अन्य बैंक के खाते में जमा हुआ है और वहां से निकाल भी लिया गया है.

महिलाओं ने जब इस बात की शिकायत कियोस्क संचालक से की तो उसने कथित तौर पर पैसे न देने की धमकी दे डाली. इसके बाद महिलाओं ने इसकी शिकायत संबंधित थाने में की लेकिन थाने की पुलिस ने भी इस पर कोई सुनवाई नहीं की, तभी महिलाओं ने शिकायत के लिए अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव का रुख किया और उनसे न्याय की गुहार लगाई.

अपर कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

जानकारी के अनुसार, पोरसा जनपद के दीना पुरा गांव की कुछ महिलाओं ने बताया कि, कियोस्क संचालक रवि तोमर ने कुछ समय पहले किसी एक बैंक में सभी का खाता खोला और झूठ बोलकर खाते खोलकर ले गया, जब लाड़ली बहना योजना की राशि आई तो वो पैसे लेने के लिए रवि तोमर के पास पहुंचे तो रवि तोमर ने पैसे देने से इनकार कर दिया.

इसके बाद ही महिलाओं ने कलेक्ट्रेट जा कर शिकायत की. वहीं अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव ने बताया कि कुछ महिलाओं ने कियोस्क संचालक के खिलाफ शिकायत की है, मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×