ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: दहानु में पिकनिक मनाने गए बच्चों की नाव डूबी, 4 की मौत

25 बच्चों को बचा लिया गया है.  सभी बच्चे केएल पोंडा स्कूल के थे जो पिकनिक मनाने के लिए वहां गए थे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र के दहानु में बच्चों से भरी एक नाव समुद्र तट पर डूब गई है. बताया जा रहा है कि नाव में करीब 40 बच्चे सवार थे. जानकारी के मुताबिक, चार बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई है और 25 बच्चों को बचा लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नाव पर वजन ज्यादा होने के कारण नाव पलट गई. सभी बच्चे केएल पोंडा स्कूल के थे, जो पिकनिक मनाने के लिए वहां गए थे. ये जगह महाराष्ट्र-गुजरात बॉर्डर पर पड़ती है. फिलहाल बचाव का काम जारी है.

कोस्ट गार्ड के पीआरओ के मुताबिक समुद्री कोस्ट गार्ड को खबर मिलते ही उनकी टीम ने दहानु की ओर कूच कर दिया है. बच्चों को बचाने के लिए कोस्ट गार्ड के शिप्स के अलावा मुंबई से भी कुछ बोट्स भेजी गईं हैं. साथ ही बचाव के लिए दमन से डोर्नियर एयरक्राफ्ट और हेलीकाप्टर को भी राहत और बचाव अभियान में लगा दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×