ADVERTISEMENTREMOVE AD

दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों की मदद करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों की मदद करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीनगर, 22 दिसंबर (भाषा) दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में प्रतिबंधित जैश-ए- मोहम्मद से कथित रूप से जुड़े एक व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार किया गया ।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राशिक मकबूल शेख नामक यह व्यक्ति पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में जैश आतंकवादियों को जरूरी साजो-सामान से मदद पहुंचाने में कथित रूप से शामिल था। राशिक के पास से दोषारोपित करने योग्य सामग्री मिली है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ उसके पास से बरामद सारी दोषारोपण योग्य सामग्री को जांच तथा अन्य आतंकवादी अपराधों में उसकी संलिप्तता का पता लगाने के लिए रिकार्ड में ले लिया गया है।’’

उन्होंने कहा कि त्राल थाने में उसके विरूद्ध कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसकी जांच की जा रही है।

इस बीच, अधिकारी ने यह भी कहा कि सुरक्षाबलों ने रविवार को ही उत्तरी कश्मीर में बारामूला-उरी मार्ग पर एक संदिग्ध देसी बम को नष्ट कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘बारामूला-उरी राजमार्ग पर सड़क किनारे एक संदिग्ध सामान मिला। बम निरोधक दस्ते के विशेषज्ञों की मदद से बाद में उसे नष्ट कर दिया गया।’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×