ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड चैंपियन बनने पर बोलीं मैरी कॉम: देश को समर्पित है मेडल 

नेशन को मेडल समर्पित करते हुए भावुक मैरी कॉम बोलीं,‘मेडल का क्रेडिट बहुत सारे लोगों को जाता है.’

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

World Boxing C’ship में इंडियन बॉक्सिंग स्टार मैरी कॉम गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. छठवीं बार गोल्ड जीतकर मैरी कॉम ये कारनामा करने वाली वे पहली महिला खिलाड़ी हैं.

मैरीकॉम ने नई दिल्ली के जाधव स्टेडियम में हुए फाइनल में यूक्रेन की हैन्ना ओखोता को 5-0 से हराकर ये मुकाम हासिल किया. मैरी कॉम 45-48 किलोग्राम वर्ग में खेल रही थीं.

मैरी कॉम ने अपनी उपलब्धि का श्रेय फैन्स और कोच को दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं ये (मेडल) नेशन को डेडीकेट करना चाहती हूं और ये कोच, जो मेरे लिए इतनी मेहनत करते हैं. इसके अलावा बहुत सारे लोगों को श्रेय जाता है.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैरी कॉम ने छठवीं बार ये टाइटल जीता है. उन्होंने पहली बार 2002 और आखिरी बार 2010 में ये टाइटल जीता था.

इससे पहले मैरी कॉम और ऑयरलैंड की केटी टेलर 5-5 गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला बॉक्सर थीं. अब मैरी कॉम के 6 गोल्ड हो चुके हैं. मैरी कॉम के अलावा केवल एक मेल बॉक्सर, फेलिक्स सेवन ही 6 गोल्ड जीतने में कामयाब हुए हैं.

सेमीफाइनल में मैरी कॉम ने उत्तर कोरिया की किम ह्यांग मी को हराया था. इससे पहले एशियन चैंपियनशिप में भी मैरीकॉम उन्हें 48 किलोग्राम वर्ग में मात दे चुकी थीं.

2012 लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मैरी कॉम ने 2002, 2005, 2006, 2008 और 2010 में वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. इसके अलावा वह 2001 में सिल्वर मेडल भी जीत चुकी हैं.

मैरी कॉम ओलंपिक में मेडल जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला हैं. उन्होंने 2012 के लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसी साल मैरी कॉम ने नदर्न आयरलैंड की क्रिस्टीना ओ हारा को हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता था. कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीतने वाली वे पहली भारतीय महिला बॉक्सर हैं.

मैरी कॉम ने एशियन गेम्स में दो बार मेडल जीते हैं. उन्होंने 2010 और 2014 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. मैरी कॉम ने ओखोता को इससे पहले पोलैंड में भी हराया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×