ADVERTISEMENTREMOVE AD

मथुरा कांडः SO संतोष यादव को गोली मारने का आरोपी चंदन बोस गिरफ्तार

रामवृक्ष यादव का दाहिना हाथ है चंदन बोस, पत्नी के साथ बस्ती जिले से हुआ है गिरफ्तार

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मथुरा हिंसा के दौरान थानाअध्यक्ष संतोष यादव को गोली मारने वाला आरोपी चंदन बोस को पुलिस ने धर- दबोचा है. चंदन बोस को जवाहरबाग कांड के मुख्य आरोपी रामवृक्ष यादव का दाहिना हाथ माना जाता है. पुलिस ने चंदन को बस्ती जिले से गिरफ्तार किया है.

पहचान छिपाकर रह रहा था चंदन बोस

चंदन बोस अपनी पत्नी के साथ बस्ती के परसरामपुर थाने के कैथवलिया गांव में पहचान छिपाकर रह रहा था. मुखबिर की सूचना पर बुधवार को बस्ती क्राइम ब्रांच की स्वेट टीम ने चंदन बोस को परसरामपुर गांव से पत्नी पूनम समेत गिरफ्तार कर लिया.

कांड के कई राज खुलेंगे

चंदन की गिरफ्तारी से कई रहस्यों के खुलासे की उम्मीद है. बस्ती पुलिस के मुताबिक चंदन बोस, गिरीश यादव और राकेश गुप्ता मुख्य आरोपी हैं. चंदन की गिरफ्तारी से ये पता चल सकता है कि कैसे इस पूरे कांड की साजिश रची गई थी. साथ ही इन्हें किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन मिला हुआ है या नहीं इसपर भी जानकारी मिल सकती है.

चंदन बोस करीब ढाई साल पहले रामवृक्ष यादव के संपर्क में आया था और जल्दी ही उसका करीबी बन गया था. रामवृक्ष के कागज-पत्र और रुपयों के हिसाब वगैरह का जिम्मा चंदन बोस पर ही था. मथुरा के जवाहरबाग में हुई हिंसा में दो पुलिस अधिकारियों सहित 24 लोगों की मौत हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×