ADVERTISEMENTREMOVE AD

Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: मयूरभंज सीट से बीजेपी के नबा चरन माझी की जीत

Mayurbhanj Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: मयूरभंज लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सभी ताजा समाचार और अपडेट प्राप्त करें।

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mayurbhanj Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: मयूरभंज (Mayurbhanj) लोकसभा सीट से नबा चरन माझी (बीजेपी) (Naba Charan Majhi (BJP)), सुदाम मरंडी (बीजेडी) (Sudam Marndi (BJD)) उम्मीदवार हैं. मयूरभंज (Mayurbhanj) लोकसभा सीट पर चुनाव के क्या नतीजे हैं, कौन जीत रहा है और कौन हार रहा, रिजल्ट के रुझान को लगातार अपडेट कर रहे हैं.

मयूरभंज (Mayurbhanj) लोकसभा सीट पर 1 June को Phase 7 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में बीजेपी (BJP) से बिश्वेश्वर टुडू (Bishweswar Tudu) जीते थे. उन्होंने बीजेडी (BJD) के डॉ. देबाशीष मारंडी (Dr Debashis Marndi) को हराया था. मयूरभंज (Mayurbhanj) में साल 2014 में बीजेडी (BJD) के रमा चंद्र हंसदा (Rama Chandra Hansdah) ने बीजेपी (BJP) के नेपोल रघु मुर्मू (Nepole Raghu Murmu) को हराया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मयूरभंज लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट

मयूरभंज (Mayurbhanj) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला नबा चरन माझी (बीजेपी) (Naba Charan Majhi (BJP)), सुदाम मरंडी (बीजेडी) (Sudam Marndi (BJD)) के बीच है. यहां से कौन जीत रहा है इसे लेकर लगातार अपडेट कर रहे हैं.

मयूरभंज (Mayurbhanj) लोकसभा सीट में जशिपुर, सरसकना, रैरंगपुर, बारीपदा, बांगरीपोसी, उदाला, मोरादा विधानसभा सीटें आती हैं.

मयूरभंज (Mayurbhanj) लोकसभा सीट ओडिशा (Odisha) की लोकसभा सीटों में से एक है

Final Result : Vote Percentage

नबा चरन माझी 49.79

सुदाम मरंडी 31.23

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव 2019, 2014 चुनाव का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.

लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.

लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.

साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×