जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों और उपद्रवियों से निपटने के लिए अब सुरक्षाबलों को प्लास्टिक बुलेट्स का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए हैं. गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों से कहा गया है कि वह पत्थरबाजों पर काबू पाने के लिए प्लास्टिक बुलेट्स का इस्तेमाल करें. पैलेट गन पर मंत्रालय ने कहा है कि सुरक्षाबल इसका इस्तेमाल अंतिम विकल्प के तौर पर कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों को प्लास्टिक बुलेट्स भेजे जा चुके हैं.
कश्मीर घाटी में पत्थरबाजों और उपद्रवियों से निपटने के लिए सुरक्षाबल पहली बार प्लास्टिक बुलेट्स का इस्तेमाल करेंगे. खबर है कि गृह मंत्रालय ने सुरक्षाबलों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अब वे पैलेट गन का इस्तेमाल आखिरी विकल्प के तौर पर ही करें.
बीते हफ्ते ही जम्मू कश्मीर में पैलेट गन के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि वो पत्थरबाजों और उपद्रवियों से निपटने के लिए पैलेट गन का विकल्प तलाश चुके हैं और जल्द ही इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया जाएगा.
केंद्र सरकार ने कहा था कि घाटी में हालातों पर काबू पाना आसान नहीं है. यहां उपद्रवियों को बदबूदार पानी और लेजर डेजलर जैसे हथियारों से भी काबू में नहीं किया जा सकता है. ऐसे में उन्हें काबू में करने के लिए पैलेट गन का इस्तेमाल किया जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)