ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब पत्थरबाजों पर चलेगी प्लास्टिक बुलेट, पैलेट गन आखिरी विकल्प

गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक घाटी में पहुंच चुकी है प्लास्टिक बुलेट्स की खेप

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों और उपद्रवियों से निपटने के लिए अब सुरक्षाबलों को प्लास्टिक बुलेट्स का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए हैं. गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों से कहा गया है कि वह पत्थरबाजों पर काबू पाने के लिए प्लास्टिक बुलेट्स का इस्तेमाल करें. पैलेट गन पर मंत्रालय ने कहा है कि सुरक्षाबल इसका इस्तेमाल अंतिम विकल्प के तौर पर कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों को प्लास्टिक बुलेट्स भेजे जा चुके हैं.

कश्मीर घाटी में पत्थरबाजों और उपद्रवियों से निपटने के लिए सुरक्षाबल पहली बार प्लास्टिक बुलेट्स का इस्तेमाल करेंगे. खबर है कि गृह मंत्रालय ने सुरक्षाबलों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अब वे पैलेट गन का इस्तेमाल आखिरी विकल्प के तौर पर ही करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीते हफ्ते ही जम्मू कश्मीर में पैलेट गन के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि वो पत्थरबाजों और उपद्रवियों से निपटने के लिए पैलेट गन का विकल्प तलाश चुके हैं और जल्द ही इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया जाएगा.

केंद्र सरकार ने कहा था कि घाटी में हालातों पर काबू पाना आसान नहीं है. यहां उपद्रवियों को बदबूदार पानी और लेजर डेजलर जैसे हथियारों से भी काबू में नहीं किया जा सकता है. ऐसे में उन्हें काबू में करने के लिए पैलेट गन का इस्तेमाल किया जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×