ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम के कोकराझार में उग्रवादी हमला, 13 की मौत, 18 जख्‍मी

हमले में कुख्यात उग्रवादी संगठन NDFB (S) के हाथ होने का शक जताया जा रहा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

असम के कोकराझार में उग्रवादी हमले में 13 लोगों की मौत हो गई है और 18 लोग घायल हो गए हैं. सुरक्षाबलों ने एक उग्रवादी को ढेर कर दिया है.

एएनआई के मुताबिक, शुक्रवार सुबह उग्रवादियों ने भरे बाजार में पहले ग्रेनेड फेंका, फिर अंधाधुंध गोलियां चलाईं. पुलिस को घटनास्थल से एक एके-47 भी बरामद हुई है.

हमले में कुख्यात उग्रवादी संगठन NDFB (S) के हाथ होने का शक जताया जा रहा है
(फोटो: अंजना दत्त)
हमले में कुख्यात उग्रवादी संगठन NDFB (S) के हाथ होने का शक जताया जा रहा है
(फोटो: अंजना दत्त)

इस हमले में 3-4 उग्रवादियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि प्रशासन का यह अनुमान है कि इस हमले के पीछे एनडीएफबी (एस) नाम के उग्रवादी संगठन का हाथ हो सकता है.

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सूबे के वित्त मंत्री हेमंत बिस्वा सर्मा को कोकराझार का मुआयना करने के लिए भेजा है. एनआईए की टीम भी कोकराझार पहुंच चुकी है.

मुख्यमंत्री ने मृत लोगों के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 1 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है. गृह राज्यमंत्री ने भी घटना पर दुख जताया है. उनके मुताबिक, केंद्र ने राज्य से मामले में रिपोर्ट मांगी है.

हमले में कुख्यात उग्रवादी संगठन NDFB (S) के हाथ होने का शक जताया जा रहा है
(फोटो: अंजना दत्त)
हमले में कुख्यात उग्रवादी संगठन NDFB (S) के हाथ होने का शक जताया जा रहा है
(फोटो: अंजना दत्त)

मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बताया कि घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जानकारी ली है और दुख जताया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×