जम्मू-कश्मीर में सेना के काफिले पर शनिवार सुबह हुए एक आतंकी हमले में दो जवान शहीद हो गए. ये हमला काजीगुंड के पास हुआ था. सेना का एक काफिला जम्मू से श्रीनगर की तरफ जा रहा था जब आतंकियों ने अचानक उस पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. हमले में छह जवान घायल हो गए थे.
पश्चिम बंगाल के मिदनापुर के रहने वाले दीपक मैती और तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई के रहने वाले ग्रेनेडियर मनीवन्नन जी इस हमले में शहीद हो गए.
हमले के बाद इलाके में तलाशी अभियान चला लेकिन आतंकी बच निकले.
इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन ने ली है. यह हमला श्रीनगर में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की वरिष्ठ कमांडरों के साथ मीटिंग के एक दिन बाद हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)