ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिताली राज ने क्रिकेट में हासिल किया वो मुकाम जो आजतक कोई महिला नहीं कर पाई

Mitali raj खेल के सभी प्रारूपों में 20,000 रन बनाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बनीं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
मकाय, 21 सितंबर (आईएएनएस)। मैके (ऑस्ट्रेलिया), 21 सितंबर (आईएएनएस) भारत की वनडे टीम की कप्तान मिताली राज खेल के सभी प्रारूपों में करियर के 20,000 रन बनाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन गई हैं।

महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली मिताली ने मंगलवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 107 गेंदों में 61 रन की पारी खेली।

उन्होंने 217 वन मैचों में 7304 रन बनाए हैं, जबकि 11 टेस्ट में उन्होंने कुल 669 रन बनाए हैं। 89 टी20 में मिताली ने 2364 रन बनाए हैं।

भारतीय महिलाओं के कुछ जल्दी विकेट गंवाने के बाद मंगलवार को, भारत के कप्तान ने 63 रन की पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए यास्तिका भाटिया (35) के साथ 77 रन जोड़े।

इसी क्रम में मिताली ने अपना 59वां वनडे अर्धशतक भी लगाया। मिताली ने भारत को 50 ओवर में 225/8 तक पहुंचाने में मदद की लेकिन भारत यह मैच नौ विकेट से हार गया।

मंगलवार की पारी ने भारत के वनडे कप्तान को बल्लेबाजों के लिए आईसीसी महिला एकदिवसीय रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर बने रहने में मदद की। मिताली 762 अंकों के साथ शीर्ष स्थान बरकरार है।

--आईएएनएस

आरएसके/एसजीके

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×