ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेट्रोल-डीजल की होगी होम डिलिवरी, मोदी सरकार लाएगी नई स्कीम

इस स्कीम से लोगों को फ्यूल स्टेशनों पर होने वाली वक्त की बर्बादी और लंबी लाइनों से मिलेगी निजात

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सरकार पेट्रोल पंपो पर भीड़ कम करने के लिए नई योजना पर विचार कर रही है. शुक्रवार को पेट्रोलियम मंत्रालय ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले समय में अगर ग्राहक प्री बुकिंग कराते हैं तो उन्हें पेट्रोल-डीजल की होम डिलिवरी उपलब्ध कराई जाएगी.

पेट्रोलियम मंत्रालय ने ट्वीट में कहा है कि इस विकल्प पर विचार किया जा रहा है कि ग्राहकों को प्री बुकिंग कराने पर उनके घर पेट्रोलियम उत्पादों की डिलिवरी की जाए. इससे ग्राहकों को फ्यूल स्टेशनों पर होने वाली वक्त की बर्बादी और लंबी लाइनों से निजात मिलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिलहाल पेट्रो उत्पादों में से केवल एलपीजी सिलेंडर की ही होम डिलिवरी की जाती है. इसके अलावा सीएनजी, डीजल और पेट्रोल के लिए ग्राहकों को फ्यूल स्टेशन पर जाना पड़ता है.

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट के जरिए यह भी बताया पेट्रो उत्पादों की खरीददारी के लिए कैशलेस ट्रांजेक्शन में भी इजाफा हुआ है. पहले प्रतिदिन लगभग 150 करोड़ रुपये के पेट्रो उत्पादों की कैशलेस खरीददारी होती थी जोकि अब बढ़कर 400 करोड़ रुपये प्रतिदिन हो गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×