ह्यूस्टन, 23 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय अमेरिकियों से भारत में कम से कम पांच गैर-भारतीय परिवारों को लाकर भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करने का आग्रह किया। मोदी ने यहां रविवार को 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में कहा, "क्या आप मेरे लिए एक छोटा सा काम कर सकते हैं, क्या मैं आप पर भरोसा कर सकता हूं।"
उन्होंने कहा, "मैं भारतीयों से भारत में कम से कम पांच गैर-भारतीय परिवारों को लाने का वादा करने के लिए कह रहा हूं।"
भारतीय-अमेरिकी समुदाय की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने भारत-अमेरिका संबंध के सुनहरे भविष्य के लिए एक आधारशिला रख दी है।
प्रधानमंत्री ने ह्यूस्टन में गुजराती समाज की ओर से गांधी म्यूजियम की स्मारिका का अनावरण किया और सिद्धी विनायक मंदिर के इवेंट सेंटर का उद्घाटन किया।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)