ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवीन शेखरप्पा का शव बेंगलुरू पहुंचा, रूसी हमले में यूक्रेन में हुई थी मौत

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने छात्र नवीन को अंतिम श्रद्धांजलि दी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूक्रेन (Ukraine) में रूसी (Russia) हमले में 1 मार्च को जान गंवाने वाले MBBS छात्र नवीन शेखरप्पा का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह बेंगलुरू पहुंचा. बता दें, नवीन खार्किव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में फॉरेंसिक साइंस के छात्र थे. जब 1 मार्च को शहर में रूसी गोलीबारी शुरू हुई तो वो खार्किव के एक सुपरमार्केट में किराने का सामान खरीदने के लिए कतार में खड़े थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवीन के निधन को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने एमबीबीएस छात्र को अंतिम श्रद्धांजलि दी और उनके पार्थिव शरीर को वापस लाने के प्रयासों के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया.

बोम्मई ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध में अंधाधुन बमबारी में मारे गए हमारे छात्र नवीन शेखरप्पा का प्राप्त और सम्मानित शरीर.
दरअसल, खार्किव शहर में गवर्नर हाउस को निशाना बनाकर किए गए बम हमले में 21 साल के भारतीय छात्र की जान चली गई थी.

बताया जा रहा है कि जब नवीन खाना खरीदने के लिए बंकर से बाहर निकले उससे कुछ समय पहले ही उनकी अपने पिता से बात हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×