ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: जबलपुर में फ्लाइओवर के निर्माण के दौरान हादसा, एक मजदूर की मौत, 6 घायल

जबलपुर: निर्माणाधीन फ्लाइओवर के चैंबर निर्माण के दौरान मिट्टी गिर गई जिसके बाद इसमें कई मजदूर दब गए.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में एक बड़ा हादसा हो गया है. एक फ्लाइओवर (Flyover Accident) के निर्माण के दौरान हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है और छह मजदूर घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल इस निर्माणाधीन फ्लाइओवर के चैंबर निर्माण के दौरान मिट्टी गिर गई जिसके बाद इसमें कई मजदूर दब गए. पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है.

जबलपुर: निर्माणाधीन फ्लाइओवर के चैंबर निर्माण के दौरान मिट्टी गिर गई जिसके बाद इसमें कई मजदूर दब गए.

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक मजदूर को ले जाते लोग

(फोटो- स्क्रीनग्रैब)

हालांकि इस दौरान एक मजूदर की मौत हो गई है, अन्य छह मजदूर घायल हैं जिनका एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है. बताया गया है कि ये फ्लाइओवर प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाइओवर है, जिसका उद्घाटन हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था. जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर झारखंड के बाराबाड़ी के रहने वाले हैं.

सीएसपी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि नीचे से गड्ढा खोदकर मलबा ऊपर रखा गया था, जब वह मलबा गिरा तो उसकी चपेट में 7 मजदूर आ गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक मजदूर के मृत होने की सूचनवा मिली है. हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जाएगी. अगर लापरवाही पाई गई तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल हम जांच कर रहे हैं. मजदूरों की जानकारी भी निकाल रहे हैं.

ये फ्लाइओवर जबलपुर के मदन महल इलाके के शिवाजी चौक के पास बनाया जा रहा है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा 1100 करोड़ की लागत से मदनमहल क्षेत्र से दमोहनाका इलाके तक फ्लाइओवर का निर्माण किया जा रहा है. बता दें कि पुलिस हादसे के कारणों की पड़ताल में जुट गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×