ADVERTISEMENTREMOVE AD

विपक्ष EVM पर संदेह जता रहा है क्योंकि उसे अपना भविष्य पता है: BJP

मंत्री ने प्रियंका को दी गन्ने और चरी में फर्क बताने की चुनौती

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भाजपा ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कार्यप्रणाली पर विपक्ष के रुख की तुलना युद्ध में आत्मसमर्पण कर चुकी सेना से की है और कहा है कि वह लोकसभा चुनावों में संभावित हार के लिए बलि का बकरा ढूंढ रहा है।

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्ष के 21 नेताओं की याचिका उच्चतम न्यायालय द्वारा ठुकरा दिए जाने के बाद यह बयान दिया। विपक्षी नेताओं ने उच्चतम न्यायालय से अपने पहले के आदेश की समीक्षा करने का आग्रह किया और कहा कि वीवीपीएटी स्लिप को कम से कम 25 फीसदी ईवीएम के साथ मिलान किया जाना चाहिए।

ईवीएम के प्रयोग पर संदेह जताने वाले विपक्ष के कुछ नेताओं ने कहा कि वे अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।

नकवी ने चुनाव आयोग के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘ईवीएम गिरोह ने आत्मसमर्पण कर दिया है क्योंकि उन्हें अपने भविष्य का पता है। 23 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद वे अपनी हार के लिए ईवीएम को दोषी ठहराना चाहते हैं।’’

भाषा

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×