ADVERTISEMENTREMOVE AD

Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: टीएमसी के अबू ताहेर खान जीते

Murshidabad Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: मुर्शिदाबाद लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सभी ताजा समाचार और अपडेट प्राप्त करें।

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Murshidabad Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: मुर्शिदाबाद (Murshidabad) लोकसभा सीट से गौरी शंकर घोष (बीजेपी) (Gouri Sankar Ghosh(BJP)), एमडी सलीम (सीपीआईएम) (MD Salim(CPI(M))), अबू ताहेर खान (एआईटीसी) (Abu Taher Khan(AITC)) उम्मीदवार हैं. मुर्शिदाबाद (Murshidabad) लोकसभा सीट पर चुनाव के क्या नतीजे हैं, कौन जीत रहा है और कौन हार रहा, रिजल्ट के रुझान को लगातार अपडेट कर रहे हैं.

मुर्शिदाबाद (Murshidabad) लोकसभा सीट पर 7 May को Phase 3 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में एआईटीसी (AITC) से अबू ताहेर खान (Abu Taher Khan) जीते थे. उन्होंने आईएनसी (INC) के अबू हेन, पुत्र - लेट अब्दुस सत्तार (Abu Hena, S/O - Late Abdus Sattar) को हराया था. मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में साल 2014 में सीपीआई (एम) (CPI (M)) के बदरूद्दोजा खान (Badaruddoza Khan) ने कांग्रेस (Congress) के अब्दुल मनन हुसैन (Abdul Mannan Hossain) को हराया था.

Final Result: Percentage of Vote:

अबू ताहेर खान 44.27

एम.डी सलीम 33.62

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुर्शिदाबाद लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट

मुर्शिदाबाद (Murshidabad) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला गौरी शंकर घोष (बीजेपी) (Gouri Sankar Ghosh(BJP)), एमडी सलीम (सीपीआईएम) (MD Salim(CPI(M))), अबू ताहेर खान (एआईटीसी) (Abu Taher Khan(AITC)) के बीच है. यहां से कौन जीत रहा है इसे लेकर लगातार अपडेट कर रहे हैं.

मुर्शिदाबाद (Murshidabad) लोकसभा सीट में भगवांगोला, रानीनगर, हरीहरपाड़ा, डोमकल, जलंगी, करीमपुर, मुर्शिदाबाद विधानसभा सीटें आती हैं.

मुर्शिदाबाद (Murshidabad) लोकसभा सीट पश्चिम बंगाल (West Bengal) की लोकसभा सीटों में से एक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव 2019, 2014 चुनाव का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.

लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.

लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.

साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×