ADVERTISEMENTREMOVE AD

म्यूचुअल फंड, पीएफ मैनेजर अब करेंगे कमोडिटी डेरिवेटिव्स में निवेश 

मुच्युअल फंड, पोर्टफोलियो मैनेजरों को कमोडिटी डेरिवेटिव्स में निवेश की अनुमति

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शुक्रवार को मुच्युअल फंड और पोर्टफोलियो मैनेजरों को कमोडिटी डेरिवेटिव्स में निवेश की अनुमति प्रदान की। सेबी के बोर्ड की बैठक के बाद बाजार विनियामक ने कहा, "बोर्ड ने विचार-विमर्श करके कुछ सुरक्षा के अधीन भारत में एक्सचेंज में ट्रेड होने वाले कमोडिटी डेरिवेटिव्स में मुच्युअल फंड और पोर्टफोलियो मैनेजरों की भागीदारी को सक्षम बनाने के ज्ञापन वाले प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।"

सेबी ने कहा, "कमोडिटी डेरिवेटिव्स में भागीदारी के लिए पहले ही स्वीकृत श्रेणी-3 के वैकल्पिक निवेश फंडों को ऐसे अनुबंधों के भौतिक निपटान पर डिलीवरी में प्राप्त वस्तुओं में कारोबार करने की अनुमति दी गई है।"

वर्तमान में कमोडिटी बाजार में खुदरा स्तर के कारोबारियों और कुछ कॉरपोरेट हेजर्स व सटोरियों का वर्चस्व है। मुच्युअल फंडों और पोर्टफोलियो मैनेजरों के आने से बाजार में ज्यादा से ज्यादा हेजर्स आकर्षित होंगे और इसका सर्वागीण विकास होगा।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×