ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्कल एक्स. हादसा: DRM और GM रेलवे सहित 7 अधिकारियों पर गिरी गाज

डीआरआएम दिल्ली और जीएम नार्थन रेलवे को छुट्टी पर भेज दिया गया है

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुजफ्फरनगर में शनिवार को रेल हादसे के मामले में रेलवे के चार अधिकारियों को सस्पेंड और एक अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया गया है, जबकि DRM दिल्ली और GM नॉदर्न रेलवे को छुट्टी पर भेज दिया गया है. इसके अलावा रेलवे बोर्ड के इंजीनियरिंग सदस्य (सचिव स्तर) को भी छुट्टी पर भेजा गया है.

शनिवार को मुजफ्फरनगर में उत्कल एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस हादसे में 23 की मौत हुई है और 65 लोग घायल हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने भी इस मामले में सख्त रवैया अपनाया है. हादसे के बाद से ही वह इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. राहत और बचाव कार्य के अलावा तमाम पहलुओं की जानकारी ले रहे हैं. प्रभु ने ट्वीट कर पहले ही साफ किया कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये हो सकता है हादसे का कारण

माना जा रहा है कि ट्रैक में खराबी के चलते हादसा हुआ है. इस बारे में रेलवे बोर्ड के सदस्य मो. जमशेद ने बताया-

पहली नजर में लगता है कि ट्रैक पर मरम्मत का काम चल रहा था. हालांकि हादसे की पूरी वजह जांच के बाद ही सामने आएगी.
मो. जमशेद, सदस्य (ट्रैफिक) रेलवे बोर्ड

मोहम्मद जमशेद ने ये भी जानकारी दी कि अज्ञात लोगों पर धारा 304ए यानी गैर इरादतन हत्या समेत कई दूसरी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोषी पाए जाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सामने आई ऑडियो क्लिप

मोहम्मद जमशेद, सदस्य (ट्रैफिक), रेलवे बोर्ड ने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही एक ऑडियो क्लिप का भी जिक्र किया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दो रेलवे कर्मचारियों के बीच फोन पर हुई बातचीत है. जिसमें ट्रैक पर लापरवाही की बात सामने आती है. मो. जमशेद ने क्लिप की प्रामाणिकता की जांच कराने की बात कही.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×