Nagapattinam Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: नागपट्टिनम (Nagapattinam) लोकसभा सीट से सेलवराज वी (सीपीआई) (Selvaraj V (CPI)), डॉ. जी सुरसिथ संकर (एआईएडीएमके) (Dr. Sursith Sankar G (AIADMK)) उम्मीदवार हैं.
नागपट्टिनम (Nagapattinam) लोकसभा सीट पर CPI के सेलवराज वी ने 2 लाख से ज्यादा वोटों से AIADMK उम्मीदवार डॉ. जी सुरसिथ संकर को हराया.
सेलवराज वी (सीपीआई) : 465044 (वोटिंग प्रतिशत :- 47.79%)
डॉ. जी सुरसिथ संकर (एआईएडीएमके) : 256087 (वोटिंग प्रतिशत :- 26.32%)
वोटों का अंतर : 208957
नागपट्टिनम (Nagapattinam) लोकसभा सीट पर 19 April को Phase 1 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में सीपीआई (CPI) से सेल्वराज एम (Selvaraj M) जीते थे. उन्होंने एआईएडीएमके (AIADMK) के सरवनन एम (Saravanan M) को हराया था. नागपट्टिनम (Nagapattinam) में साल 2014 में एआईएडीएमके (AIADMK) के गोपाल. डॉ. के (Gopal. Dr. K) ने डीएमके (DMK) के विजयन. ए.के.एस (Vijayan. A.K.S) को हराया था.
नागपट्टिनम लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट
नागपट्टिनम (Nagapattinam) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला सेलवराज वी (सीपीआई) (Selvaraj V (CPI)), डॉ. जी सुरसिथ संकर (एआईएडीएमके) (Dr. Sursith Sankar G (AIADMK)) के बीच है.
नागपट्टिनम (Nagapattinam) लोकसभा सीट में नागपट्टिनम, किलवेलूर, वेदरनयम, तिरुतुरैपोंडी, तिरुवारूर, नन्निलम विधानसभा सीटें आती हैं.
नागपट्टिनम (Nagapattinam) लोकसभा सीट तमिलनाडु (Tamil Nadu) की लोकसभा सीटों में से एक है.
लोकसभा चुनाव 2019, 2014 चुनाव का रिकॉर्ड
लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.
लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.
लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.
साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)