ADVERTISEMENTREMOVE AD

Nagpur Lok Sabha Election Result 2024 Updates:नागपुर से BJP नितिन जयराम गडकरी ने जीत हासिल की.

Nagpur Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: नागपुर लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सभी ताजा समाचार और अपडेट प्राप्त करें।

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Nagpur Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: नागपुर (Nagpur) लोकसभा सीट से नितिन जयराम गडकरी (बीजेपी) (Nitin Jairam Gadkari (BJP)), विकास ठाकर (कांग्रेस) (Vikas Thakre (Congress)) उम्मीदवार थे, जहा नागपुर से बीजेपी के नितिन जयराम गडकरी ने जीत हासिल की.

नागपुर (Nagpur) लोकसभा सीट पर 19 April को Phase 1 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में बीजेपी (BJP) से नितिन जयराम गडकरी (Nitin Jairam Gadkari) जीते थे. उन्होंने कांग्रेस (Congress) के नाना पटोले (Nana Patole) को हराया था. नागपुर (Nagpur) में साल 2014 में बीजेपी (BJP) के गडकरी नितिन जयराम (Gadkari Nitin Jairam) ने कांग्रेस (Congress) के विलास मुत्तेमवार (Vilas Muttemwar) को हराया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नागपुर लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट

नागपुर (Nagpur) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला नितिन जयराम गडकरी (बीजेपी) (Nitin Jairam Gadkari (BJP)), विकास ठाकर (कांग्रेस) (Vikas Thakre (Congress)) के बीच है. यहां से बीजेपी के नितिन जयराम गडकरी आगे चल रहे हैं,

नागपुर (Nagpur) लोकसभा सीट में नागपुर दक्षिण पश्चिम, नागपुर दक्षिण, नागपुर पूर्व, नागपुर सेंट्रल, नागपुर पश्चिम, नागपुर उत्तर (एससी) विधानसभा सीटें आती हैं.

लोकसभा सीट महाराष्ट्र (Maharashtra) की लोकसभा सीटों में से एक है, जहा नागपुर से बीजेपी के नितिन जयराम गडकरी ने जीत हासिल की.

नागपुर (Nagpur) लोकसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार नितिन जयराम गडकरी को जीत हासिल हुई.

  • नितिन जयराम गडकरी (बीजेपी ) : 655027 

  • (वोटिंग प्रतिशत :- 54.08%)

  • विकास ठाकर (कांग्रेस ): 517424

  • (वोटिंग प्रतिशत :- 42.72%)

  • वोटों का अंतर : 137603

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव 2019, 2014 चुनाव का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.

लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.

लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.

साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×