दिल्ली में एक बार फिर केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच तकरार सामने आई है. उपराज्यपाल नजीब जंग ने स्वास्थ्य सचिव तरुण सीम और पीडब्ल्यूडी सचिव सर्वज्ञ श्रीवास्तव का तबादला कर दिया है.
खास बात यह है कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दोनों अधिकारियों का ट्रांसफर रुकवाने नजीब जंग से मिले भी थे.
ट्रांसफर के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया. केजरीवाल ने लिखा,
मनीष LG के पैरों में पड़े कि मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल बनाने वाले सेक्रेटरीज को 31 मार्च तक न हटाएं, पर वो नहीं माने.अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली
ट्रांसफर की ये है वजह
दोनों अधिकारियों के आईएएस न होने की वजह से ये कदम उठाया गया है. स्वास्थ्य सचिव तरुण सीम हेल्थ एक्सपर्ट थीं. वहीं पीडब्ल्यूडी सचिव इंजीनियर थे.
नए पीडब्ल्यूडी सचिव के रूप में अश्विनी कुमार को और हेल्थ की जिम्मेदारी चंद्राकर भारती को दी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)