गुजरात में बीजेपी ने सरकार बना ली है. लेकिन सत्ता पर काबिज होने के साथ ही अंदरूनी कलह बाहर आने लगी है. डिप्टी सीएम नितिन पटेल मनमाफिक विभाग न मिलने से नाखुश हैं. इतना ही नहीं वह अपने इस्तीफे की धमकी भी दे चुके हैं. इस बीच गुजरात बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम पटेल भी उनके समर्थन में उतर आए हैं. नरोत्तम पटेल ने कहा कि पार्टी नेतृत्व को नितिन पटेल की मांगों पर विचार करना चाहिए.
नरोत्तम पटेल ने अहमदाबाद में कहा कि नितिन भाई पटेल गुजरात के डिप्टी सीएम और योग्य नेता हैं. पार्टी नेतृत्व को उनकी मांगों पर विचार करना चाहिए.
नितिन भाई पटेल गुजरात के डिप्टी सीएम हैं और बहुत योग्य नेता हैं. मैं उनसे यहां मुलाकात करने आया था, क्योंकि वह उनके मनमुताबिक विभाग न मिलने से नाखुश हैं. मैं चाहूंगा कि पार्टी इस पर विचार करे और उन्हें उनकी इच्छा के हिसाब से विभाग सौंपे.नरोत्तम पटेल, बीजेपी नेता
‘नितिन पटेल ने नहीं कही इस्तीफा देने की बात’
नरोत्तम पटेल ने साफ किया कि नितिन पटेल ने इस्तीफा देने जैसी कोई बात नहीं कही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की ओर से विभागों के आवंटन में गलती हुई है. इस लिए पार्टी नेतृत्व को नितिन पटेल की मांगों पर विचार करना चाहिए और गलती का सुधार होना चाहिए.
नितिन भाई ने इस्तीफे के बारे में कुछ भी नहीं कहा. मैं जानता हूं कि वह नाखुश हैं और इसीलिए मैं यहां आया हूं. गलती हुई है और उसमें सुधार होना चाहिए.नरोत्तम पटेल, बीजेपी नेता
हार्दिक पटेल ने नितिन पटेल को दिया कांग्रेस में आने का ऑफर
गुजरात में सीएम विजय रुपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल के बीच अनबन की खबरों के बाद अब पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने उन्हें कांग्रेस में आने का ऑफर दिया है. हार्दिक पटेल ने कहा है कि अगर नितिन पटेल का बीजेपी में सम्मान नहीं हो रहा है तो उन्हें तुरंत बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वॉइन कर लेनी चाहिए.
अगर नितिन पटेल 10 विधायकों के साथ बीजेपी छोड़ने के लिए तैयार हैं तो मैं कांग्रेस से उनके लिए बात कर सकता हूं. कांग्रेस में उन्हें बड़ा पद दिया जाएगा. अगर नितिन भाई का बीजेपी में सम्मान नहीं हो रहा है तो उन्हें तुरंत बीजेपी छोड़ देनी चाहिए.हार्दिक पटेल, पाटीदार आंदोलन के नेता
नाराजगी की खबरों के बीच हार्दिक पटेल ने कहा है कि अगर नितिन पटेल बीजेपी छोड़ते हैं तो वह उनके साथ हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)