ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: औरंगाबाद में नक्सलियों से मुठभेड़ में CRPF के 12 जवान शहीद

कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) और कोबरा बटालियन के बीच हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए और 6 घायल हो गए.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के औरंगाबाद जिले में नक्सलियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 12 जवान शहीद हो गए. इस दौरान 5 जवान जख्‍मी हुए हैं.

मुठभेड़ में 4 माओवादी मारे गए और 6 घायल हो गए. कुछ घायल नक्सलियों को उनके साथी जंगल में लेकर फरार हो गए.

मुठभेड़ सोमवार रात औरंगाबाद और इमामगंज पुलिस थाने के बीच के जंगलों में हुई, जिसमें सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के जवानों को काफी नुकसान पहुंचा है.

इससे पहले अर्धसैनिक बलों को खबर मिली थी कि गया और औरंगाबाद जिले की सीमा पर प्रतिबंधिंत संगठन कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नक्सली डेरा डाले हुए हैं. सूचना मिलते ही जैसे ही उन्होनें तलाशी अभियान शुरू किया, नक्सलियों ने गोलीबारी और आईडी विस्फोट शुरू कर दिया.

मुठभेड़ अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है. हालांकि रात में अंधेरा होने की वजह से अभियान में रुकावट आ रही थी, इसके बावजूद अभियान जारी रखा गया.

हमले में घायल जवानों को हेलि‍कॉप्टरों से स्‍थानीय अनुग्रह नारायण अस्पताल लाया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×