ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेटफ्लिक्स ने देश में 199 रुपये प्रति माह का प्लान जारी किया

नेटफ्लिक्स ने देश में 199 रुपये प्रति माह का प्लान जारी किया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 नई दिल्ली, 24 जुलाई (आईएएनएस)| देश में अपने प्रतिद्वंद्वियों अमेजन प्राइम व हॉटस्टार के करीब पहुंचने के मकसद से अमेरिकी वीडियो स्ट्रिमिंग कंपनी-नेटफ्लिक्स ने बुधवार को देश में 199 रुपये प्रति महीने का मोबाइल सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया।

  इस प्लान से उपयोगकर्ता एक समय में एक स्मार्टफोन या टैबलेट पर स्टैंडर्ड डेफिनिशन (एसडी)में सामग्री को देखने में सक्षम होंगे।

यह नेटफ्लिक्स का चौथा भारतीय प्लान है। इसके अतिरिक्त बेसिक, स्टैंडर्ड व प्रिमियम प्लान है। इनकी कीमत 499 रुपये से 799 रुपये के बीच है।

नेटफ्लिक्स के डायरेक्टर, प्रोडक्ट इन्नोवेशन, अजय अरोरा ने कहा, "भारत में हमारे सदस्य अपने मोबाइल पर सबसे ज्यादा सामग्री देखते हैं। इनकी संख्या दुनिया के किसी अन्य देश की तुलना में भारत में सबसे ज्यादा है। वे हमारे शो और फिल्मों को डाउनलोड करना पसंद करते हैं। हमारा मानना है कि यह नया प्लान नेटफ्लिक्स को और अधिक किफायती और लोगों तक पहुंचने में मदद करेगा।"

उन्होंने कहा, "भारतीय उपभोक्ता चलते हुए सामग्री को देखता है और आप उसकी इस स्वतंत्रता को छीन नहीं सकते।"

फिक्की-ईवाई 2019 की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अपने फोन टाइम का 30 फीसदी व मोबाइल डाटा का 70 फीसदी मनोरंजन पर खर्च करते हैं।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×