ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश 'चीफ मिनिस्टर' नहीं 'चीट मिनिस्टर' : तेजस्वी

नीतीश 'चीफ मिनिस्टर' नहीं 'चीट मिनिस्टर' : तेजस्वी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 सीवान, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने यहां सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'चीफ मिनिस्टर' की जगह 'चीट मिनिस्टर' बताते हुए कहा, "नीतीश चााचा ने तो जनादेश की चोरी की है।"

 अपनी 'संविधान बचाओ न्याय यात्रा' के दूसरे चरण में यहां पहुंचे तेजस्वी ने नीतीश कुमार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने महागठबंधन को जनादेश दिया था, लेकिन नीतीश कुमार ने जनादेश को दरकिनार कर भाजपा के साथ सत्ता में साझेदारी कर ली।

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "यही नीतीश कुमार कहते थे कि मिट्टी में मिल जाऊंगा लेकिन भाजपा में नहीं जाऊंगा, आज उनके डीएनए को क्या हो गया जो एनडीए में हैं?"

राजद नेता ने अपनी यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि आज जो लोग केंद्र की सत्ता में बैठे हैं, वे नहीं चाहते कि बाबा साहेब का संविधान चलता रहे। उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि जब संविधान समाप्त हो जाएगा, तब आरक्षण भी समाप्त हो जाएगा।

नीतीश कुमार पर बिहार का विकास नहीं, विनाश करने का आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने कहा, "उनसे बड़ा बहुरूपिया कोई नहीं।"

नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश पर हिंसा व सांप्रदायिकता फैलाने के साथ मनुवादी विचारधारा को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज बिहार में कानून-व्यवस्था की हालत किसी से छिपी नहीं है।

उन्होंने अपने पिता का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ लालू प्रसाद से डरती है।

तेजस्वी ने 'संविधान बचाओ न्याया यात्रा' के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार को छपरा से की है। इस दौरान वह विभिन्न जिलों में जाएंगे। उनकी दूसरे चरण की यात्रा दो नवंबर को नालंदा में समाप्त होगी।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×