ADVERTISEMENTREMOVE AD

NSDL के एमडी को पानी देने सीट से उठीं सीतारमण, हो रही तारीफ

कार्यक्रम शनिवार को एनएसडीएल की रजत जयंती के अवसर पर मुंबई में आयोजित किया गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक कार्यक्रम में अपनी सीट से उठकर और नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड की प्रबंध निदेशक पद्मजा चंदुरु को पानी की बोतल देते हुए एक वीडियो सामने आया है। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।

यह कार्यक्रम शनिवार को एनएसडीएल की रजत जयंती के अवसर पर मुंबई में आयोजित किया गया था।

सीतारमण ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और छात्रों के लिए एनएसडीएल निवेशक जागरूकता कार्यक्रम - मार्केट का एकलव्य का शुभारंभ किया।

जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है, जिसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से साझा किया गया है, एनएसडीएल के एमडी ने अपने भाषण के बीच रुक गए और जाहिर तौर पर होटल के कर्मचारियों से पानी मांगा।

जिसके बाद अपनी सीट से उठकर सीतारमण ने उन्हें पानी की बोतल दी।

चुंदुरु ने वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया और अपना संबोधन फिर से शुरू करने से पहले बोतल से कुछ पानी एक गिलास में डाला।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 27 मिलियन से अधिक डीमैट खाते हैं और प्रतिभूतियों का मूल्य 4 ट्रिलियन डॉलर से अधिक है और बहुत जल्द 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।

--आईएएनएस

एचके

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×