ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली एयरपोर्ट पर स्थ‍ि‍ति सामान्‍य, रेडियोएक्टिव लीकेज नहीं

रविवार को एयरपोर्ट पर एक विमान के कार्गो से रेडियाएक्टिव पदार्थ मॉलिब्डेनम-99 लीक होने की सूचना मिली थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने कहा है कि रविवार को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोई रेडियाएक्टिव पदार्थ लीक नहीं हुआ है.

डायल जीएमआर ग्रुप के नेतृत्व वाला एक यूनियन है, जो एयरपोर्ट मैनेजमेंट आॅपरेट करती है.

डायल ने ट्वीट कर कहा, "दिल्ली हवाईअड्डे पर कोई रेडियोधर्मी रिसाव नहीं हुआ. सभी उड़ानों का संचालन सामान्य है."

दरअसल, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर रविवार को एक विमान के कार्गो से रेडियाएक्टिव पदार्थ मॉलिब्डेनम-99 लीक होने की सूचना मिली थी. यह सूचना सुबह करीब 10.40 बजे मिली.

इसके बाद सात फायर ब्रिगेड वाहनों को हालात काबू में करने के लिए रवाना किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×