ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोटबंदी से करोड़ों किसान तबाह हुए : राहुल

नोटबंदी से करोड़ों किसान तबाह हुए : राहुल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि नोटबंदी करके किसानों की बदकिस्मती से मजाक किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह बात कृषि मंत्रालय की उस रपट के बाद कही है, जिसमें यह स्वीकार किया गया है कि नोटबंदी के कारण लाखों किसान बीज और उर्वरक खरीदने से लाचार हो गए थे।

राहुल ने एक खबर को टैग करके हिंदी में किए गए ट्वीट में कहा, "नोटबंदी से करोड़ों किसानों की जिंदगियां तबाह हो गईं। उनके पास बीज और उर्वरक खरीदने के पैसे नहीं थे।"

खबर में यह बताया गया है कि कृषि मंत्रालय द्वारा संसद की वित्तीय मामलों की स्थाई समिति को सौंपी गई रपट में इस बात का जिक्र किया गया है कि नोटबंदी के कारण लाखों किसान बीज और उर्वरक खरीदने में लाचार थे।

गांधी ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में मोदी के चुनावी अभियान का जिक्र करते हुए कहा, "लेकिन मोदी आज भी किसानों के दुर्भाग्य का मजाक उड़ा रहे हैं।"

दोनों प्रदेशों में चुनाव अभियान के दौरान राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर मोदी की आलोचना की और कहा कि यह देश का सबसे बड़ा घोटाला था।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×