ADVERTISEMENTREMOVE AD

'नस्लवाद' के कारण अमेरिका छोड़ने पर विचार कर रहीं शार्लीज

'नस्लवाद' के कारण अमेरिका छोड़ने पर विचार कर रहीं शार्लीज

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉस एंजेलिस, 14 अप्रैल (आईएएनएस)| अभिनेत्री शार्लीज थेरॉन ने कहा कि वह 'नस्लवाद' पर बढ़ती चिंताओं के कारण गोद लिए गए अफ्रीकी मूल के अमेरिकी बच्चों की खातिर अमेरिका छोड़ने पर विचार कर रही हैं।

वेबसाइट 'फॉक्सन्यूज डॉट कॉम' के मुताबिक, एली मैगजीन के साथ एक साक्षात्कार में, अभिनेत्री ने देश के भविष्य के लिए अपनी चिंताओं के बारे में खुलकर बातचीत की।

थेरॉन ने कहा, मुझे नहीं पता कि हमारी नई सरकार के अधीन बीते पिछले साल के बारे में किस तरह बात करनी है। लेकिन नस्लवाद जिंदा है और लोग जितना समझते हैं, उससे कहीं अधिक जिंदा है।

थेरॉन ने कहा कि देश में वर्तमान राजनीतिक और सामाजिक वातावरण के कारण, वह अपने अफ्रीकी मूल के अमेरिकी बच्चों को सुरक्षित रखना चाहती हैं। उनके बच्चों में एक की आयु छह साल और दूसरे की दो साल है।

उन्होंने कहा, देश में मुझे नौकरी मिल गई है, लेकिन मैं यह नहीं करूंगी। बच्चों को अमेरिका के कुछ हिस्सों में यात्रा कराना चाहती हूं और यह समस्याग्रस्त है।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×