ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में कोरोना वायरस से मामलों की संख्या 503 पहुंची

दिल्ली में कोरोना वायरस से मामलों की संख्या 503 पहुंची

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 503 हो गई जबकि इसकी चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या सात हो गई है।

दिल्ली सरकार के अधिकारियों के मुताबिक एक दिन में 58 नये मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है।

उन्होंने कहा कि इन मामलों में 320 वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने पिछले महीने निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 113 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में मरीजों की संख्या 748 पहुंच गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गुजरात में एक 14 माह के बच्चे समेत कोरोना वायरस के 20 नए मरीज आने से राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 122 पर पहुंच गई है।

रविवार को सामने आए 20 नए मामलों में से आठ अहमदाबाद, तीन सूरत, पांच भावनगर तथा एक-एक मामले वडोदरा, छोटा उदयपुर, कच्छ और मोरबी से सामने आए।

प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि इन 20 नए मामलों में से 10 का पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर कोई न कोई संबंध है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×