ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP से सस्पेंड हुई Nupur Sharma कौन हैं? पैगंबर मोहम्मद पर दिया था विवादित बयान

Nupur Sharma ने 2015 में AAP के अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली से विधानसभा चुनाव लड़ा और हारीं

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने पर BJP ने एक्शन लेते हुए पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को प्राथमिक सदस्यता से अगले छह साल के लिए निलंबित कर दिया है. इनके अलावा नवीन जिंदल को भी पार्टी की सदस्यता से हाथ धोना पड़ा.

आइए जानते हैं कौन हैं नूपुर शर्मा और कैसा रहा उनका राजनीतिक करियर?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लड़ चुकी हैं चुनाव

नूपुर शर्मा पेशे से वकील हैं और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दिल्ली इकाई की आधिकारिक प्रवक्ता भी थीं. साल 2015 में नूपुर शर्मा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में नुपुर 31,000 से अधिक मतों से हार गई थीं.

23 अप्रैल 1985 को जन्मीं नूपुर शर्मा ने दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के हिंदू कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक किया है. बाद में उन्होंने डीयू से ही एलएलबी भी किया और लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से कानून में मास्टर्स डिग्री हासिल की है.

नूपुर अपने कॉलेज के दिनों में छात्र राजनीति में काफी सक्रिय थीं. उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के टिकट पर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) का चुनाव जीता और 2008 में अध्यक्ष बनीं.

DUSU अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाने जैसे कई कामों में वो आगे रहीं. इसके अलावा फिर कैंपस में वॉटर प्यूरीफायर लगवाना हो या सोलर लैंप.. नूपुर का इसमें काफी योगदान रहा है.

इसके बाद नूपुर शर्मा बीजेपी की यूथ विंग का प्रमुख चेहरा रही. उन्होंने पार्टी के अंदर कई पदों को संभाला और टीवी डिबेट्स में उनको विचार रखते तो कई बार देखा जा सका है.

बता दें कि टीवी डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा ने कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ विवादित बयान दिया था. डिबेट के दौरान पहले उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग हिंदू आस्थाओं का मजाक उड़ा रहे हैं ठीक इसके बाद उन्होंने इस्लामी मान्यताओं का जिक्र किया और कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी की. यह वीडियो ट्विटर पर भी वायरल हुआ.

हाल ही में कानपुर में हुई हिंसा और पथराव की स्थिति बनने के पीछे भी नूपुर शर्मा के इस बयान को वजह बताया है. दूसरे धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में उनपर एफआईआर भी दर्ज हुई और अब बीजेपी से उन्हें निष्कासित कर दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×