ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंगलुरु में नर्स के साथ गैंगरेप, 4 नेशनल लेवल तैराक गिरफ्तार

आरोपी राणा और रजत, राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru) में नर्स से गैंगरेप मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. बेंगलुरु के संजय नगर पुलिस ने मामले 4 राष्ट्रीय स्तर के तैराकों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये सभी दिल्ली के रहने वाले हैं. इस घटना के बाद से ही तैराकी महासंघ सदमें में है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बताया जा रहा है कि चारों आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल के करीब है. उनकी पहचान रजत, शिव राणा, देव सरोहा और योगेश कुमार के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि ये चारों तैराक बेंगलुरु में ट्रेनिंग ले रहे थे. फिलहाल, उन्हें गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है.

बताया जा रहा है कि आरोपी राणा और रजत, राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

तैराकी महासंघ के अधिकारियों के अनुसार, दोनों ने पिछले अक्टूबर में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लिया था. एक अधिकारी ने कहा कि वे हमारे पास बेहतर तैराकों में से थे. दोनों ने राज्य स्तर पर पदक जीते थे, जिससे उन्हें राष्ट्रीय टीम के लिए चुना गया था.

आरोपी देव सरोहा के पिता सुशील सरोहा दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं. सुशील सरोहा ने कहा कि मेरा बेटा निर्दोष है. मैंने मंगलवार रात उनसे बात की थी. वह पिछले हफ्ते ट्रेनिंग के लिए बेंगलुरु गया था और अपने दोस्तों के साथ एक फ्लैट में रह रहा था. वह तैराक हैं और देश की सेवा करने की तैयारी कर रहे थे. मैं उसके साथ रहने के लिए बेंगलुरु जा रहा हूं.

पुलिस का कहना है कि मेडिकल परीक्षण में पीड़िता के साथ रेप और मारपीट की पुष्टि हो गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से दो लोग रजत और शिव राणा बीते तीन महीनों से शहर में रह रहे थे. एक सप्ताह पहले ही उनके दो और दोस्त देव सरोहा और योगेश कुमार वहां तैराकी सीखने के लिए पहुंचे थे. जिसके बाद इन लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.

वहीं, पीड़ित नर्स पश्चिम बंगाल की रहने वाली बताई जा रही है. पीड़िता ने कहा कि गैंगरेप की वारदात के बाद चारों युवकों ने उसकी पिटाई भी की थी. नर्स ने बताया कि उसने सुबह के वक्त अपने दोस्तों को कॉल किया. फिर, उसके दोस्त उसे वहां से बचाकर ले गए.

बता दें, पीड़िता ने मंगलवार को ही इन तैराकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने यह ऐक्शन लिया है. पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ गैंगरेप की वारदात 24 मार्च को हुई थी. 22 साल की नर्स ने कहा कि आरोपियों में से एक रजत नाम के लड़के से उसकी एक डेटिंग ऐप पर दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों ने मोबाइल नंबर शेयर किए और बातचीत करते रहते थे.

वहीं, इस पूरे मामले पर एक पूर्व तैराक ने कहा कि उन्होंने खेल की छवि खराब की है. जब मैंने आज की सुर्खियां देखीं तो 'सामूहिक बलात्कार के आरोप में चार तैराक गिरफ्तार. मुझे विश्वास नहीं हुआ. हाल ही में कुश्ती बुरी वजहों से चर्चा में थी, अब तैराकी चर्चा में हो गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×