चंडीगढ़, 9 मार्च (आईएएनएस)| पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली रेसलर नवजोत कौर को सम्मानित किया। सिद्धू ने नवजोत कौर और उनके परिवार को अपने घर चाय पर बुलाया। इस दौरान जहां खेल संबंधित मुद्दों पर बातें हुईं, वहीं मंत्री ने अपने तजुर्बे भी साझा किए। उन्होंने नवजोत कौर को पांच लाख रुपए देने और डीएसपी की नौकरी की पेशकश के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का धन्यवाद भी किया।
नवजोत कौर को पंजाब के नौजवानों विशेषकर लड़कियों के लिए आदर्श बताते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उनकी जीत से अन्य नौजवान भी खेल को करियर के तौर पर अपनाएंगे और देश खेल के क्षेत्र में बड़ी ताकत बनने की तरफ आगे बढ़ेगा।
पूर्व क्रिकेटर सिद्धू ने नवजोत कौर को एक खिलाड़ी के तौर पर नसीहत देते हुए कहा कि वह अब अपना पूरा ध्यान खेल पर केन्द्रित करे। उन्होंने कौर को इस वर्ष होने वाले राष्ट्रमंडल एवं एशियाई खेलों और 2020 में होने वाली टोक्यो ओलम्पिक खेल में स्वर्ण पदक जीतने के लिए शुभकामनाएं भी दीं। नवजोत कौर ने भरोसा दिया कि वह बहुत मेहनत करेंगी और उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।
सिद्धू ने कौर को शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर नवजोत कौर के पिता सुखचैन सिंह और बहन नवजीत कौर, विधायक डा. राज कुमार वेरका, पदमश्री करतार सिंह और कुश्ती प्रशिक्षक गुरचरन सिंह ढिल्लों भी उपस्थित थे।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)