ADVERTISEMENTREMOVE AD

पठानकोट के गुनहगारों को सजा दे पाकिस्तान: ओबामा का कड़ा संदेश

मोदी और ओबामा ने आतंकवाद को मानवता पर खतरा बताया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पठानकोट आतंकी हमले को 26-11 जैसा मानते हुए राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मगंलवार को पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमले को अंजाम देने वाले साजिशकर्ताओं को सजा दे.

अमेरिका ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और दाउद कंपनी जैसे पाकिस्तान स्थित संगठनों से आतंकी खतरे के खिलाफ भारत के साथ खड़े होने का संकल्प जताया.

व्हाइट हाउस ने ओबामा-मोदी की मुलाकात के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया. बयान में बताया गया है कि,

उन्होंने (ओबामा और मोदी ने) 2008 के मुंबई आतंकी हमले और 2016 के पठानकोट आतंकवादी हमलों के साजिशकर्ताओं को न्याय के कठघरे में लाने का पाकिस्तान से आह्वान किया.’

वक्तव्य के मुताबिक मोदी और ओबामा ने अपनी बातचीत में आतंकवाद से मानवता को खतरे की बात मानी. साथ ही पेरिस से लेकर पठानकोट और ब्रशेल्स से लेकर काबुल तक की हालिया आतंकी घटनाओं की निंदा भी की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×