दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री गोपाल रॉय ने शनिवार को यह साफ कर दिया कि 15 दिन की परीक्षण अवधि के बाद ऑड-ईवन प्लान को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. उन्होंने इस योजना की अवधि बढ़ाने की संभावना से संबंधित सभी खबरों को झूठा बताया.
हालांकि शुक्रवार को उच्च न्यायालय में दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया था कि इस प्लान को परीक्षण अवधि के बाद भी जारी रखा जा सकता है.
राय ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा ऑड ईवन प्लान की समय-सीमा को बढ़ाने की खबर सही नहीं है. मंत्री ने कहा कि परीक्षण अवधि समाप्त होने के बाद योजना की समीक्षा की जाएगी.
इसे जारी रखना चाहती थी सरकार
इससे पूर्व शुक्रवार को दिल्ली सरकार के अधिवक्ता हरीश साल्वे ने वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए अदालत में ऑड-ईवन प्लान का बचाव करते हुए कहा था कि इसका सकारात्मक असर साफ दिख रहा है और योजना दो सप्ताह बाद भी जारी रह सकती है.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली उच्च न्यायालय के दिल्ली को गैस चैंबर के समान कहने पर दिल्ली सरकार ने सम-विषम योजना की घोषणा की थी.
1 जनवरी को एक प्रयोग के तौर पर शुरू हुई इस योजना में ईवन तारीखों को केवल ईवन पंजीकरण संख्या वाली कारें और ऑड तारीखों को ऑड पंजीकरण संख्या वाली कारें ही चलाने की अनुमति दी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)