ADVERTISEMENTREMOVE AD

Odisha Train Accident: हादसे के बाद किन ट्रेनों के रूट बदले, कितनी ट्रेनें रद्द?

Coromandel Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद देखिए रद्द और डायवर्ट ट्रेनों की पूरी लिस्ट.

Updated
न्यूज
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

2 जून 2023 को ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा सामने आया, कोरोमंडल ट्रेन दुर्घटना (Coromandel Train Accident) के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे ने घोषणा कर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है साथ ही कई के रूट में भी बदलाव किए गए हैं.

ओडिशा के बालासोर जिले में हुए इस ट्रेन दुर्घटना में अभी तक की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कम से कम 280 यात्रियों की मौत हो गई, वहीं 900 से अधिक घायल बताए जा रहें है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस हादसे में तीन अलग-अलग पटरियों पर बेंगलुरू-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच तीन-तरफा टक्कर हुई. इस हादसे के बाद किन ट्रेनों के रूट में बदलाव किए गए और कोन से ट्रेन रद्द हुए, हम आपको पूरी लिस्ट दिखाते हैं.

2 जून को चलनी वाली यह ट्रेनें रद्द की गईं:

1- 12837 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस की यात्रा

2- 12863 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल एक्सप्रेस

3- 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल

4- 12895 शालीमार-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

5- 20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस

6- 02837 संतरागाछी-पुरी स्पेशल

7- 22201 सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस

8- 08411 बालासोर-भुवनेश्वर स्पेशल

9- 08415 जलेश्वर-पुरी स्पेशल

10- 12891 बंगरीपोसी-पुरी, एक्सप्रेस

3 जून को चलने वाली यह ट्रेनें रद्द हुईं

1- 08415 जलेश्वर-पुरी स्पेशल

2- 12891 बंगरीपोसी-पुरी, एक्सप्रेस

3- 18021 खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस

4- 08063 खरगपुर -भद्रक स्पेशल

5- 22895 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस

6- 12703 हावड़ा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस

7- 12821 शालीमार-पुरी एक्सप्रेस

8- 12245 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैव टर्मिनल एक्सप्रेस

9- 08031 बालसोड़े-भद्रक स्पेशल

10- 18045 शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस

11- 20889 हावड़ा-तिरुपति एक्सप्रेस

12- 18044 भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस

13- 18038 जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस

14- 12073 हावड़ा-भुवनेश्वर एक्सप्रेस

15- 12074 भुवनेश्वर-हावड़ा एक्सप्रेस

16- 12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस

17- 12078 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस

18- 08032 भद्रक-बालासोर स्पेशल

19- 12822 पुरी-शालीमार एक्सप्रेस

20- 12815 पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस

21- 08064 भद्रक-खरगपुर स्पेशल

22- 22896 पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस

23- 08416 पुरी-जलेश्वर स्पेशल

24- 08439 पुरी-पटना स्पेशल

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने कहा कि शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10-12 डिब्बे बालेश्वर के पास शाम करीब सात बजे पटरी से उतर गए और दूसरी तरफ की पटरी पर जा गिरे. बाद में यशवंतपुर से हावड़ा जा रही हावड़ा एक्सप्रेस पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा गई, जिससे उस ट्रेन के तीन या चार डिब्बे पटरी से उतर गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये है डायवर्ट की गई ट्रेनों की लिस्ट

1- 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2 जून को पुरी से जाखपुरा और जरोली रूट से चलेगी

2- 2 जून को पुरी से 18477 पुरी-ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-आईबी रूट से चलेगी

3- 2 जून को पुरी से 03229 पुरी-पटना स्पेशल जाखपुरा-जरोली रूट से चलेगी

4- 2 जून को पुरी से 03229 पुरी-पटना स्पेशल जाखपुरा-जरोली रूट से चलेगी

5- 12840 चेन्नई-हावड़ा मेल 1 जून को चेन्नई से जाखपुरा-जरोली रूट से चलेगी

6- वास्को से 18048 वास्को डी गामा-हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस 1 जून को जाखपुरा-जारोली रूट से चलेगी.

7- 22850 सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस 2 जून को सिकंदराबाद से जाखपुरा और जरोली के रास्ते चलेगी.

8- 22804 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस 2 जून को संबलपुर से वाया संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रूट से चलेगी.

9- 15929 तांबरम-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस एक जून को तांबरम से रानीताल-जारोली रूट से चलेगी.

10- 12509 बेंगलुरु-गुवाहाटी एक्सप्रेस 1 जून को विजयनगरम-टिटिलागढ़-झारसुगुड़ा-टाटा रूट से चलेगी

11- 22807 संतरागाछी-चेन्नई एक्सप्रेस 2 जून से शुरू होकर टाटानगर होकर चलेगी

12- 22873 दीघा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 2 जून से शुरू होकर टाटानगर के रास्ते चलेगी

13- 18409 शालीमार-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस 2 जून से शुरू होकर टाटानगर होकर चलेगी

14- 22817 हावड़ा-मैसूर एक्सप्रेस यात्रा 2 जून से शुरू होकर टाटानगर होकर चलेगी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दक्षिण पूर्व रेलवे ने ओडिशा दुर्घटना के मद्देनजर सभी डायवर्ट की गई ट्रेनों की सूची बताते हुए एक नई अधिसूचना जारी की. इस रूट की करीब 34 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×