ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु में ओमिक्रॉन का खतरा,जीनोम सीक्वेसिंग के लिए 28 नमूने भेजे गए

ओमिक्रॉन का डर: तमिलनाडु में जीनोम सीक्वेसिंग के लिए 28 नमूने भेजे गए

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
चेन्नई, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जीनोम सीक्वेसिंग के लिए जोखिम वाले और गैर-जोखिम वाले देशों से आए 28 यात्रियों के नमूने भेजे हैं।

मंत्री ने कहा कि इन नमूनों के कोविड पॉजिटिव आने के बाद जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजा गया है।

सुब्रमण्यम ने संवाददाताओं से यह भी कहा कि वह अपने सात दिवसीय क्वारंटीन को पूरा करने के बाद गैर-जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए अनिवार्य आरटी-पीसीआर टेस्ट करने के लिए केंद्र सरकार की अनुमति मांगेंगे।

सुब्रमण्यम ने कहा कि राज्य में जोखिम वाले और गैर-जोखिम वाले दोनों देशों से आए 14,688 लोगों का कोविड टेस्ट हुआ था, जिनमें से 70 पॉजिटिव पाये गये।

--आईएएनएस

एचके/

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×