ओसामा बिन लादेन को मार गिराने का दावा करने वाले अमेरिकी नेवी सील के एक पूर्व शूटर ने एक नया खुलासा किया है. नेवी सील कमांडो का दावा है कि अलकायदा मुखिया लादेन का सिर गोलियों से इस कदर खराब हो गया था कि पहचान करने के लिए सिर के सभी टुकड़ों को एक साथ रखना पड़ा था.
शूटर राबर्ट ओ नील ने अपनी किताब में किए गए दावे को दोहराया कि उन्होंने अकेले ही ओसामा को तीन गोलियां मारी थी और 9/11 हमलों के जिम्मेदार आतंकी को ढेर कर दिया था.
न्यू यार्क डेली की खबर के मुताबिक ‘द ऑपरेटर: फायरिंग शॉट्स दैट किल्ड बिन लादेन’ में नौसेना की सील टीम के छह पूर्व शूटरों ने पाकिस्तान के ऐबटाबाद में लादेन को मारने की घटना का ब्योरा दिया है.
ओ नील ने अपनी इसी किताब में दावा किया है कि ओसामा का सिर उनकी गोली से इस कदर खराब हो गया था कि पहचान करने की तस्वीरों के लिए सिर के टुकड़ों को एक साथ रखना पड़ा था.
(इनपुट भाषा से)
WhatsApp के जरिये द क्विंट से जुड़िए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)