मशहूर सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान का ब्रिटेन जाने का वीजा आवेदन रद्द कर दिया गया है. अमजद सितंबर में रॉयल फेस्टिवल हॉल में प्रेजेंटेशन देने वाले थे.
इस मामले पर अमजद अली खान ने ट्विटर पर अपनी बात रखी है. उनके मुताबिक, 70 के दशक की शुरुआत से ही वे ब्रिटेन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में प्रस्तुति देते आ रहे हैं और वीजा आवेदन रद्द होने का उन्हें बहुत दुख है.
वहीं एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा,
मेरा वीजा आवेदन रद्द हो गया. मैं प्यार और शांति का संदेश पहुंचाने वाले कलाकारों के लिए दुखी हूं.अमजद अली खान, सरोद वादक
अमजद अली खान ने अपने ट्वीट में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश मंत्रालय को टैग कर अपनी पीड़ा जाहिर की है. अमजद को पद्म विभूषण से भी नवाजा जा चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: पद्म विभूषण अमजद अली खान
Published: