ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरोद वादक अमजद अली खान का वीजा आवेदन रद्द, ट्विटर पर जताया दुख

अमजद अली खान के मुताबिक, वो प्यार और शांति का संदेश फैलाने वाले कलाकारों के लिए दुखी हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मशहूर सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान का ब्रिटेन जाने का वीजा आवेदन रद्द कर दिया गया है. अमजद सितंबर में रॉयल फेस्टिवल हॉल में प्रेजेंटेशन देने वाले थे.

इस मामले पर अमजद अली खान ने ट्विटर पर अपनी बात रखी है. उनके मुताबिक, 70 के दशक की शुरुआत से ही वे ब्रिटेन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में प्रस्तुति देते आ रहे हैं और वीजा आवेदन रद्द होने का उन्हें बहुत दुख है.

वहीं एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा,

मेरा वीजा आवेदन रद्द हो गया. मैं प्यार और शांति का संदेश पहुंचाने वाले कलाकारों के लिए दुखी हूं.
अमजद अली खान, सरोद वादक 

अमजद अली खान ने अपने ट्वीट में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश मंत्रालय को टैग कर अपनी पीड़ा जाहिर की है. अमजद को पद्म विभूषण से भी नवाजा जा चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×