ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन, एक जवान शहीद

CRPF कैंप पर भी हुआ  है हमला

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. इसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया है. घटना राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर की है.

पाकिस्तानी सेना की ओर नौशेरा सेक्टर में शनिवार देर रात को हुई फायरिंग में सिपाही जगसीर सिंह शहीद हो गए हैं. भारतीय सेना ने इसका कड़ा जवाब दिया है.

पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. इस गोलीबारी का मुख्य उद्देश्य घुसपैठ करने वाले आतंकियों को कवर फायर देना होता है.

पिछले साल भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलऑउट चलाया था. इसमें करीब 205 आतंकियों को मारा गया था. इससे बड़ी संख्या में आतंकी ऑपरेशन्स को झटका लगा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीआरपीएफ कैंप पर भी हुआ है हमला

पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में लैथोपारा स्थित CRPF कैम्प पर रात करीब 2 बजकर 10 मिनट पर आतंकियों ने हमला किया.

सेना के जवान सैफुद्दीन हमले में शहीद हो गए हैं. वे श्रीनगर के ही रहने वाले हैं. वहीं दो जवान नरेंदर और समाधान माल्वे घायल हुए थे. उनकी हालत अब खतरे से बाहर है. इलाके को घेर लिया गया है. मुठभेड़ अभी भी जारी है. सेना के अधिकारियों के मुताबिक कुछ देर में ऑपरेशन खत्म भी हो जाएगा.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक करीब 3 आतंकी कैम्प में घुसे थे. यह कैम्प CRPF की 185 वीं बटालियन का हेडक्वार्टर भी है. इस कैम्प में CRPF का ट्रेनिंग सेंटर भी मौजूद है. फोर्स ने संभावना जताई है कि दूसरे कैम्पों पर भी इसी तरीके का हमला हो सकता है.

हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. जैश के मुताबिक उन्होंने पिछले सप्ताह मारे गए कमांडर त्राली की मौत का बदला लेने के लिए ये हमला किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×